बैंकों में हों सभी सुरक्षात्मक उपाय


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना संकट के चलते सभी बैंकों में मॉस्क, सेनेटाईजर, ग्लव्स आदि सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि लेन-देन के समय बैंक कर्मचारी एवं ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाए. सभी बैंककर्मी अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बार में कम संख्या में ग्राहकों को प्रवेश दिया जाए.


पुलिस की हो व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि बड़े शहरों में एक ही इलाके में कुछ बैंकों की अधिक शाखाएं रहती हैं. इसलिये शाखाओं को मिलाकर एक शाखा चालू रखी जा सकती है और अधिक काउंटर बनाकर भीड़ कम की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बैंक की शाखाओं में ग्राहकों की संख्या को नियंत्रित करने एवं भीड़ न लगने देने के लिए बैंक के सुरक्षाकर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस की भी व्यवस्था की जाए.इस कार्य को संबंधित जिले के कलेक्टर सुनिश्चित करें.


अप-डाउन रोका जाए


मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बैंकर्स शहर से गांव में तथा गांव से शहर में अप-डाउन करते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है तो कोरोना संकट के मद्देनजर इसे रोका जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट  एवं कियोस्क के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. साथ ही शहरों में मोबाइल वैन, ए.टी.एम. के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस एवं ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से भी बैंकिंग सेवाएं दी जाएं. गौरतलब है कि बैंकों द्वारा 10 हजार 343 बी.सी. के माध्यम से गांव -गांव  जाकर राशि भुगतान का माईक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है.