राम विद्रोही ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में महात्मा गाँधी से बड़ा कोई पत्रकार नहीं है। उन्होंने पत्रकारिता को एक हथियार के रूप में उपयोग कर देश को आजाद कराया। कई गुलाम देशों को आजाद कराने में पत्रकारिता ने अहम भूमिका अदा की। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की िक वर्तमान समय में अखबारों की प्रसार संख्या बढ़ने के साथ पाठक अखबार को समय कम दे रहे हैं, यह हमारे लिए सोचने की बात है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हिंदुस्तान की पत्रकारिता के इतिहास को भी पढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन विश्वस्त पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्षपी डी सोनी ने किया। स्वागत भाषण सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेश सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के पत्रकारों ने भाग लिया।