हरभजन रजक पुत्र हरदास रजक निवासी पठारी के साथ गंभीर मारपीट करने वाले दो आरोपी जिगना पुलिस की गिरफ्त में
" alt="" aria-hidden="true" /> हरभजन रजक पुत्र हरदास रजक निवासी पठारी के साथ गंभीर मारपीट करने वाले दो आरोपी जिगना पुलिस की गिरफ्त में दिनांक 08-02-20 को पुरानी रंजिश को लेकर सीताराम अहिरवार एवं हरीश चंद अहिरवार ने पड़ोसी हरभजन पुत्र हरिदास रजक उम्र 46 साल निवासी पठारी के साथ एक राय होकर गंभीर मारपीट कर गंभीर चोटें पहुँचाई थी जिस पर थाना जिगना में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 15/20 धारा 324,326,294,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।