दो दिनों में छोटे भोपाल (नप्र)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 403 हो चुकी है। इनमें 31 मरीजों की मौत गई। भोपाल और इंदौर में के बाद अब कोरोना छोटे शहरों में पैर पसार रहा है। दो दिनों में छोटे शहरों में करीब 24 केस सामने आए। आशंका है कि इन शहरों में सैंपल जांचकादायरा बढ़ने पर नए मरीज सामने आएंगे। छोटे शहरों में अभी जोसंक्रमितमरीज मिले हैं, वेबीते 15 दिन में जमातियों के संपर्क में आए थे। यानी जमातियों ने यहां वायरस के करियर का काम किया। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कई जगह सिर्फ तब्लीगी जमातियों के कारण संक्रमण फैला। उनकी पहचान करने और अस्पताल पहुंचाने में ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए। अब भी कुछ जमाती इधर-उधर छिपे हैं। शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगाइंदौर और भोपाल में में मरीजों की संख्या और इनके पड़ोसी जिलों में नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए गए हैं। 16 दिनसे चले आ रहेलॉकडाउनसेलोगों को जरूरत के सामान की दिक्कत आने लगी है। पूरे प्रदेश में लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है, लोग परेशान हैं। सरकार के जरूरी सामान की आपूर्ति में कमी नहीं होने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। भोपालः चार दिन से सब्जी की सप्लाई नहीं हुई शहर में कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने या उसे शेयर करने पर रोक लगाई है। आदेश के तहत जिले में सोशल मीडिया वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट, शेयर या लाइक करने पर प्रतिबंध होगा। वहीं, टोटल लॉकडाउन के कारण भोपाल के कई इलाकों में दूध की किल्लत हो रही है। चार दिन से सब्जी की सप्लाई नहीं हुई। घरों में किराने का सामान भी खत्म गया है। इंदौर: एक दिन में 6 मौत, 40 पॉजिटिव इंदौर में बुधवार को40 नए पॉजिटिव मरीज मिले और 6 लोगों की मौत हुई। पॉजिटिव में एक डॉक्टर और 11 माह का बच्चा भी है। शहर में अब 213 पॉजिटिव, जबकि 21 मृतकहो गए हैं। केवल 16 दिन में शहर में 5 से बढ़कर मरीज 200 पार हो गए। एक दिन में 40 पॉजिटिव मरीज और मौत का आंकड़ा भी अब तक का सर्वाधिक है। शहर के सुदामा नगर, रूपराम नगर, विंध्याचल नगर, छत्रीपुरा, प्रेम नगर, सीतलामाता बाजार में नए मरीज मिले हैं। महू एएसपी और जूनी इंदौर थाने के आरक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। सत्त-15 में संक्रमितकही रितारके उज्जैन के रामप्रसाद भार्गव मार्ग पर रहने वाली जिस महिला की चार दिन पहले इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में मौत हई, उनके भाई और भतीजे भी पॉजिटिव पाए हैं। उन्हें कोरोना का संक्रमण है। परिवार के 11 अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा एक सदस्य की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के 13 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से महिला के 35 साल के इंजीनियर भतीजे और 61 साल के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक ही परिवार के 3 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में जाकर दोबारा सर्वे किया है। यह क्षेत्र पहले ही सील कर दिया है। महिला के बड़े भतीजे की रिपोर्ट आना बाकी है। लिंटवाडा: की बहन-बहनोई भी संकमित जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक युवक की मौत हो चुकी है। तीन पॉजिटिव को आइसोलेशन में रखा गया है। बताया गया किकोरोनासेमरनेवाले यवकके संपर्क में बड़ी बहन और जीजा आए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जमातियों के कारण पुलिस कर्मियों में कोरोना फैला,