कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
 / विदिशा में 5, गंजबासौदा में 4, लटेरी और सिरोंज एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला, अब कुल मरीज 13 


विदिशा. प्रदेश में कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के लक्षण दिखने लगे हैं। गुरुवार देर रात स्टेट वायरोलॉजी लैब भोपाल की रिपोर्ट में विदिशा शहर में 5 और गंजबासौदा शहर में 4 और 1 लटेरी कोरोना पॉजिटिव नए मरीज मिलने का खुलासा हुआ है। इससे पहले 8 अप्रैल को गंजबासौदा में 1 और सिरोंज में 6 अप्रैल को 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुका है। इस प्रकार विदिशा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। बासौदा और सिरोंज में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही मिल चुके हैं।


सीएमएचओ डॉ. केएस अहिरवार और कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि गुरुवार देर रात स्टेट वायरोलॉजी भोपाल की रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि विदिशा शहर में कोरोना पॉजिटिव 5 नए मरीज मिले हैं । ये मरीज विदिशा शहर के किला अंदर, चोपड़ा मोहल्ला, लोहंगीपुरा और स्वर्णकार कॉलोनी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इन सभी मरीजों की रात में ही सर्चिंग करवाई गई। जो नए मरीज मिले हैं इनके सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पॉजिटिव मरीज मिलने का खुलासा हुआ है।
कंटेनमेंट किया गया है पूरे क्षेत्र को